आगरा | आम जानता को छोड़िये आगरा में आईजी रेंज के बंगले की ज़मीन तक सुरक्षित नहीं है। छह बीघा से अधिक क्षेत्रफल में इस बंगले के एक हिस्से की ज़मीन का सौदा दो बार कर दिया गया। मामला कमिश्नर तक पहुंचा तो पुलिस ने खुद को साधना न्यूज़ चैनल का पत्रकार बताने वाले कपिल अग्रवाल समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
एफआईआर में पत्रकार कपिल के साथ जिन दो नामों का उल्लेख है उनमें सनी जैन और प्रशांत जैन शामिल हैं। आगरा के थाना कमलानगर में तीनों के ख़िलाफ़ गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया है।
मुकदमा दर्ज कराने वाले कारोबारी सौरभ बंसल ने बताया कि उनकी बिग डैडी के नाम से एक फर्म है, जो सनी और पत्रकार कपिल के साथ मिलकर खोली गई थी। दस मई २०२४ को सनी और कपिल ने उन्हें बताया कि बालूगंज में ६८९० वर्ग गज़ भूमि बिकाऊ है।
२५ जून २०२४ को सौरभ और शहीद राजा के नाम पर पंजीकृत इकरारनामा कराया गया। बयाने में सौरभ ने एक करोड़ बीस लाख रुपये दिए। बाद में पता चला की भूमि नजूल की है। आरोप है कि आरोपियों ने सौरभ से एक करोड़ बीस लाख रुपये ठग लिए हैं।
हाल फिलहाल, फिरोजाबाद जेल में बंद सनी जैन पर पहले से पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है।
इतना ही नहीं शातिरों ने तहसील में मिलीभगत से अपने नाम नामांतरण भी करा लिया। जिस कंपनी से जमीन का सौदा किया गया उसके डायरेक्टर ने रकाबगंज थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। अभी जांच में कई नाम और भी खुलेंगे।
बालूगंज में आईजी रेंज का बंगाल स्थित है। ये बंगला लगभग ६ बीघा में बना हुआ है। इसी बंगले के एक हिस्से का शातिरों ने सौदा कर दिया।
