टीवी की दुनिया में लगभग पिछले पच्चीस साल से अपनी जड़ें जमाये रखने वाले वीरेश दिल्ली के जामिया मिलिया से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद इंडिया टीवी के संस्थापक सदस्य रहे। यहाँ इन्होंने रजत शर्मा जी के नेतृत्व में लोकसभा-राज्यसभा, पीएमओ, गृह मंत्रालय और कांग्रेस-बीजेपी जैसी राष्ट्रीय पार्टियों की रिपोर्टिंग की।
उसके बाद सहारा समय में राजनीतिक संपादक बनकर लखनऊ चले गए, फिर न्यूज़ 24 के यूपी ब्यूरो प्रमुख के तौर पर दो साल काम किया। इसके बाद कुछ महीने समाचार प्लस में यूपी के रेजिडेंट एडिटर रहे।
फिर सबसे उल्लेखनीय और विस्फोटक पारी इनकी रही ABP News और ABP गंगा के यूपी संपादक के तौर पर जहाँ ये भारत एक्सप्रेस जॉइन करने से पहले पिछले लगभग छह साल से कार्यरत थे।
वीरेश राजनैतिक दृष्टि से बहुत मज़बूत संबंधों वाले पत्रकार हैं और अपने काम को लेकर बहुत जुनूनी-बेबाक शख्स हैं। ग्राउंड रिपोर्टिंग और बेदाग़ छवि इनकी ताक़त है।
अभी कुछ दिन पहले वीरेश ने “The Red Ink“ जैसे Dijital plate form की भी स्थापना की है और लखनऊ के हज़रतगंज में एक शानदार सेट अप बनाया है।
