Home » आवाजाही » India News चैनल में ताबड़तोड़ इस्तीफ़ों का दौर जारी,एडिटर इन चीफ अरविंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में न्यूज इंडिया चैनल ज्वाइन कर रहें पत्रकार व एंकर

India News चैनल में ताबड़तोड़ इस्तीफ़ों का दौर जारी,एडिटर इन चीफ अरविंद चतुर्वेदी के नेतृत्व में न्यूज इंडिया चैनल ज्वाइन कर रहें पत्रकार व एंकर

177 Views

India News: तेज तर्रार पत्रकार कमलाकांत ने इंडिया न्यूज़(India News) ने विदाई ले ली है। कमलाकांत का नया ठिकाना न्यूज़ इंडिया(News India) बन गया है जहां वो बतौर ईवनिंग शिफ्ट इंचार्ज अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इंडिया न्यूज़ में कमलाकांत Associate Executive Producer की भूमिका में थे। शाम 5 बजे का शो देश का सवाल और रात 9 बजे काा शो आंकड़े हमारे..के बाद कमलाकांत बतौर ईवनिंग शिफ्ट इंचार्ज अपनी जिम्मेदारी संभालने लगे। इंडिया न्यूज़ से पहले कमलाकांत न्यूज़ नेशन में मॉर्निंग शिफ्ट का अहम हिस्सा थे।

————————————————————————–Ashish Dixit: करीब 8 साल तक इंडिया न्यूज़ में बतौर ‘सीनियर एक्जिक्यूटिव प्रोड्यसर’ अपनी जिम्मेदारी निभा रहे आशीष दीक्षित ने नई पारी शुरू कर दी है। आशीष नेशनल न्यूज़ चैनल न्यूज़ इंडिया(News India) से जुड़ गए हैं। बीते 23 जुलाई को उन्होंने उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था। आशीष दीक्षित ने इंडिया न्यूज में साढ़े 5 साल तक ‘आंख कान खोल के’ शो को लीड किया। उनके शो को ENBA समेत कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। वो इंडिया न्यूज में आउटपुट के साथ डिजिटल स्टोरी पर भी फोकस करते थे। उन्होंने कई एक्सक्लूसिव स्टोरी दर्शकों तक पहुंचाई। जिन्हें खूब पसंद किया गया। ख़बर है कि न्यूज़ इंडिया में आशीष दीक्षित एक नया शो लॉन्च करने जा रहे हैं।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology