Home » सुख-दुख » Bharat 24 चैनल के एडिटर इन चीफ जगदीश चंद्रा को ब्लैकमेल करने के केस में बंटी बबली शाजिया और आदर्श की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी

Bharat 24 चैनल के एडिटर इन चीफ जगदीश चंद्रा को ब्लैकमेल करने के केस में बंटी बबली शाजिया और आदर्श की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी

57 Views

नोएडा में 65 करोड़ रुपये की ब्लैकमेलिंग और रंगदारी मांगने के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे न्यूज़ एंकर्स शाजिया निसार और आदर्श झा को एक और झटका लगा है। नोएडा की अदालत ने दोनों की न्यायिक हिरासत आगामी 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है।

गौरतलब है कि इससे पहले नोएडा कोर्ट ने दोनों की ज़मानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं और फिलहाल दोनों गौतम बुद्ध नगर जिला कारागार में बंद हैं।

इस मामले की तीसरी आरोपी शाजिया की मां नसीम बानो हैं, जिनकी अंतरिम अग्रिम ज़मानत याचिका भी सेशन्स कोर्ट, नोएडा ने खारिज कर दी है। सूत्रों के अनुसार, नसीम बानो की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology