July 6, 2025 8:01 pm

Home » टीवी » भारतीय राजनीति, उद्यमी और मीडिया जगत की एक प्रमुख शख्सियत Itv नेटवर्क के चेयरमैन कार्तिकेय शर्मा का 43वां जन्मदिन: बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं

भारतीय राजनीति, उद्यमी और मीडिया जगत की एक प्रमुख शख्सियत Itv नेटवर्क के चेयरमैन कार्तिकेय शर्मा का 43वां जन्मदिन: बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं

38 Views

मीडिया जगत की एक प्रमुख शख्सियत कार्तिकेय शर्मा का 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। 14 मई 1981 को जन्मे कार्तिकेय शर्मा ने अपने विजन, नेतृत्व क्षमता और देशहित के प्रति प्रतिबद्धता के जरिए कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

Media4samachar की तरफ से कार्तिकेय शर्मा जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई ढेरों शुभकामनाएं

ITV मीडिया नेटवर्क की स्थापना कर उन्होंने भारतीय मीडिया के परिदृश्य को नई दिशा दी। उनके नेतृत्व में यह नेटवर्क राष्ट्रीय, अंग्रेजी, हिंदी और सात क्षेत्रीय भाषाओं में न्यूज चैनल्स का बड़ा समूह बन गया, जिसने विविध आवाजों को मंच देने का काम किया। ‘न्यूजएक्स’, ‘द संडे गार्जियन’ और ‘आज समाज’ जैसे संस्थानों का अधिग्रहण कर उन्होंने खुद को एक सफल मीडिया उद्यमी के रूप में स्थापित किया।

मीडिया और राजनीति के अलावा, उन्होंने हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में भी अपनी छाप छोड़ी है। पिकैडिली होटल्स (Piccadilly Hotels) और हयात की साझेदारी में उन्होंने दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में लक्जरी होटल्स की सीरीज शुरू की। साथ ही, प्रो स्पोर्टिफाई जैसे उपक्रमों के जरिए खेल और युवा विकास को भी बढ़ावा दिया।

उन्हें ‘चैम्पियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड 2022’ और ‘बिजनेसवर्ल्ड पर्सन ऑफ द ईयर’ जैसे सम्मान भी मिल चुके हैं, जो उनके बहुआयामी प्रभाव को रेखांकित करते हैं।

43वें जन्मदिन पर कार्तिकेय शर्मा न केवल प्रेरणा का स्रोत हैं, बल्कि यह भी दिखाते हैं कि मीडिया, कारोबार और जनसेवा को एक साथ जोड़कर कैसे प्रभावशाली बदलाव लाया जा सकता है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!