51 Views
Zee Media: ज़ी मीडिया में बतौर Evening Shift-incharge अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे प्रभाकर कुमार ने संस्थान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। ख़बर है कि प्रभाकर जल्द ही एनडीटीवी इंडिया(NDTV India) के साथ अपनी नई पारी शुरू करने वाले हैं।
आजतक, इंडिया टीवी, ज़ी मीडिया, एबीपी नेटवर्क, भारत 24, जैसे संस्थानों में अपनी पारी खेल चुके पत्रकार प्रभाकर कुमार ज़ी मीडिया से पहले इंडिया डेली लाइव(India Daily Live) चैनल में भी Evening Shift-incharge थे। प्रभाकर कुमार, टीवी मीडिया के तेज तर्रार पत्रकार माने जाते हैं।
