Home » टीवी » कानपुर में बड़ी कार्रवाई,भारत समाचार चैनल के पूर्व ब्यूरो हेड रहें पत्रकार अवनीश दीक्षित जिला बदर

कानपुर में बड़ी कार्रवाई,भारत समाचार चैनल के पूर्व ब्यूरो हेड रहें पत्रकार अवनीश दीक्षित जिला बदर

26 Views

कानपुर। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई लोगों को जिला बदर किया है। इनमें पत्रकार अवनीश दीक्षित का नाम भी शामिल है। 23 सितंबर 2025 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

न्यायालय संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) के आदेश पर की गई इस कार्रवाई में गंभीर आपराधिक मामलों में लिप्त लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर उन्हें छह माह से लेकर एक वर्ष तक के लिए जिला बदर किया गया है।

प्रेस नोट के मुताबिक,

थाना चकेरी क्षेत्र से 3 लोग,
थाना नौबस्ता क्षेत्र से 6 लोग,
थाना नौशेरा क्षेत्र से 6 लोग,
थाना नौशेरा (अन्य प्रकरण) से 5 लोग
जिला बदर किए गए हैं। इन्हीं नामों की सूची में अवनीश दीक्षित का भी ज़िक्र है।

कानपुर पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने और आपराधिक प्रवृत्तियों पर नकेल कसने के लिए की गई है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology