खबर नोएडा से प्रसारित एक नेशनल न्यूज चैनल से हैं यहां करीब 2 महीने से अधिक चैनल स्टाफ को उनका वेतन नहीं दिया गया हैं जिस पर स्टाफ द्वारा भेजे गए पत्र के आधार पर Media4samachar ने खबर प्रकाशित किया था अब उस पर प्रबंधन ने लीगल नोटिस भेजने की सलाह दे डाली हैं हालाकि ऐसे कई नेशनल/रीजनल चैनल हैं जहां करीब 3 महीने से अधिक तो कही 4 महीने से अधिक चैनल स्टाफ को वेतन नहीं दिया गया हैं
स्टाफ द्वारा मुंह खोले जाने पर ऐसे मीडिया संस्थान या तो चैनल से बाहर निकालते हैं या फिर उनके पास लीगल नोटिस का मात्र एक आसान रास्ता होता हैं कुछ इसी तरह जब Media4samachar संस्थान पत्रकारों द्वारा भेजे गए शिकायत पत्र पर खबर प्रकाशित करता हैं या प्रबंधन या चैनल के खिलाफ आवाज उठाता हैं तो कानूनी कार्यवाही या लीगल नोटिस भेजने की धमकी चैनल प्रबंधन द्वारा तुरंत दे दी जाती हैं लेकिन न ही Media4samachar संस्थान किसी पीड़ित पत्रकार या महिला एंकर की आवाज उठाने में पीछे हुआ हैं न आगे होगा
हालांकि हम लीगल नोटिस की सलाह देने वाले चैनल प्रबंधन का स्वागत करते हैं,आप नोटिस भेजिए हम उस पर उचित जवाब देकर आपके खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही करेंगे
