July 6, 2025 7:03 am

Home » आवाजाही » दैनिक भास्कर के स्थानीय संपादक ने सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर इस्तीफा दिया,आरोपों के संबंध में राजेश रंजन का पक्ष,पढ़िए

दैनिक भास्कर के स्थानीय संपादक ने सोशल मीडिया पोस्ट लिखकर इस्तीफा दिया,आरोपों के संबंध में राजेश रंजन का पक्ष,पढ़िए

97 Views

दैनिक भास्कर भागलपुर के स्थानीय संपादक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खास बात ये है कि राजेश रंजन ने सोशल साइट पर पोस्ट लिखकर इस्तीफा दिया है.

आरोपों के संबंध में राजेश रंजन का पक्ष–

इस पूरे प्रकरण पर राजेश रंजन ने हुई बातचीत में कहा कि- “वह पिछले दस वर्षों से दैनिक भास्कर के भागलपुर में रेजीडेंट एडिटर के पद पर जुड़े हुए हैं। स्टेट एडिटर कुलदीप व्यास का व्यवहार मेरे या अन्य कर्मचारियों के प्रति बेहद खराब था। दस दिन पहले एचआर की मीटिंग थी, जिसमें यह बात उठाई तो गई लेकिन मसले पर न कोई चर्चा हुई और न ही कोई हल ही निकला। इसके बाद मैंने पब्लिकली इस्तीफा दे दिया।

आरोपों के संबंध में राजेश रंजन ने कहा, यदि कोई आरोप है तो उसे साबित करें। प्रूफ दिखाएं। ये सब कहानियां हैं जो गैरजरूरी तौर पर बनाई जा रही हैं।”

बताया जा रहा है कि राजेश रंजन के खिलाफ जांच चल रही थी.. मार्केट से उगाही की। इसके अलावा अन्य भी कई गंभीर आरोप थे.

राजेश रंजन के भ्रष्टाचार से जुड़े मामले से संबंधित साक्ष्यों को एमडीओ भेजा गया था, जिसके बाद राजेश रंजन की पेशी उच्च अधिकारियों के समक्ष हुई थी.

इस सबके बाद राजेश रंजन ने सोशल साइट पर इस्तीफा से जुड़ी हुई बात लिखी है. देखें…

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!