हिंदुस्तान की नई रवायत को बढ़ाने के लिए 16 साल पुरानी बल्कि यूं कहें की पुरानी संस्था एक बार फिर से जीवित हो गई है और सिर्फ जीवित नहीं बल्कि वह पहले से ज्यादा स्फूर्ति दायक हो गई है जी हां हम बात कर रहे हैं बहुत पुराने और बहुत मजबूत न्यूज़ मीडिया हाउस की महुआ मीडिया की और महुआ मीडिया इस बार दो चैनल लेकर आया है महुआ प्ले और महुआ खबर जी हां और महुआ खबर जो है वह अभी तक कम दिनों में ही मार्केट में एक अपनी अलग पहचान बन चुका है कई सारे बड़े आयोजन कर चुका है 6 अगस्त को अभी हाल में ही वाराणसी में बहुत बड़े आयोजन किए गए जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री शामिल हुए दयाशंकर दयालू संजय निषाद ओपी राजभर राजेंद्र अग्रवाल जैसे बड़े मंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए थे दूसरी तरफ महुआ प्ले एक बहुत बड़ा आयोजन उत्तर प्रदेश और बिहार में करने जा रहा है म्यूजिकल कंपटीशन महुआ शूरवीर जिसमें ख्याति ख्याति के कई कलाकार भाग ले रहे हैं महुआ खबर जल्द एक और बड़ा आयोजन करने जा रहा है
महुआ खबर चैनल में नए एडिटर इन चीफ की एंट्री हो गई हैं जल्द ही नाम का ऐलान Media4samachar करेगा इसके साथ ही Resident Editor-UP के नाम का ऐलान भी होगा
