Home » आवाजाही » जल्द इस नेशनल न्यूज चैनल की स्क्रीन पर नजर आएंगी मलिका मल्होत्रा

जल्द इस नेशनल न्यूज चैनल की स्क्रीन पर नजर आएंगी मलिका मल्होत्रा

85 Views

एंकर मलिका मल्होत्रा के बारे में एक खबर सामने आई है। मिली इस खबर के मुताबिक, मलिका मल्होत्रा जल्द ही ‘एनडीटीवी’ (NDTV) में शामिल होने जा रही हैं। अंदरखानों के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वह जल्द ही ‘एनडीटीवी’ का चेहरा होंगी और अगले हफ्ते यहां अपना कार्यभार संभाल लेंगी। हालांकि, इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

लेकिन Media4samachar अपने पाठकों तक हर गोपनीय खबर सबसे पहले पहुंचाता हैं और एक बड़ी खबर ये भी दे रहा हैं

मलिका मल्होत्रा वर्तमान में ‘जी न्यूज’ (Zee News) से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने करीब ढाई साल पहले ‘आजतक’ को बाय बोलकर यहां जॉइन किया था। यहां वह दोपहर एक बजे का बुलेटिन करने के साथ-साथ शाम का शो और रात साढ़े दस बजे का स्लॉट संभालती हैं।

मलिका मल्होत्रा आज के दौर के उन सधे हुए एंकर्स में एक हैं, जिन्होंने लीग से हटकर अपनी छवि बनाई है। एंकरिंग के साथ ही साथ फील्ड रिपोर्टिंग में अपने अलग अंदाज के लिए भी मलिका जानी जाती हैं। मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली मलिका ने देश को जमीन पर उतर कर देखा है और पत्रकारिता इतिहास की कईं महत्वपूर्ण घटनाओं को आप दर्शकों तक पहुंचाया है।

इनकी पत्रकारिता की शुरुआत ट्रेनी एंकर के तौर पर पी7 न्यूज से हुई। उसके बाद सफर ने रफ्तार पकड़ी और ‘जी हिन्दुस्तान’ से होते हुए मलिका ने ‘एबीपी न्यूज’ में भी अपनी एंकरिंग और रिपोर्टिंग से दर्शकों का विश्वास जीता।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology