49 Views
इंडिया टुडे ग्रुप ने अजय मिश्रा को प्रमोट करते हुए उन्हें स्टेट वाइस प्रेसिडेंट (कंज्यूमर रेवेन्यू) बनाया है। उन्होंने यह जानकारी अपने LinkedIn अपडेट के माध्यम से दी।
इस नई भूमिका में अजय मिश्रा अब डिजिटल और प्रिंट सब्सक्रिप्शन, ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ और ‘साहित्य आजतक’ जैसे आयोजनों से रेवेन्यू बढ़ाने की रणनीति को लीड करेंगे। इसके साथ ही वे CRM (कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट) और कस्टमर केयर की जिम्मेदारियों को भी संभालेंगे।
डिजिटल परफॉर्मेंस मार्केटिंग और रेवेन्यू ऑप्टिमाइजेशन में दक्ष माने जाने वाले अजय मिश्रा ने ग्रुप के सब्सक्रिप्शन मॉडल को नया रूप देने में अहम योगदान दिया है। अब वे “सब्सक्राइबर-फर्स्ट” दृष्टिकोण के तहत डिजिटल ग्रोथ और ऑडियंस एंगेजमेंट को और मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।
