Home » आवाजाही » NDTV से मारिया शकील का सफर ख़त्म,इस बड़े चैनल को ज्वाइन करेंगी

NDTV से मारिया शकील का सफर ख़त्म,इस बड़े चैनल को ज्वाइन करेंगी

89 Views

India Today का रात 10 बजे का शानदार प्रोमो और ‘मारिया’
India Today: देश के बड़े मीडिया हाउस में से एक इंडिया टुडे ग्रुप(India Today Group) की तरफ से एक प्रोमो लॉन्च किया गया है। सबसे मजेदार बात ये कि प्रोमो में 1985 के दौर का गाना- ओर मारिया, ओ मारिया..की आवाज़ भी आ रही है। प्रोमो से साफ है कि जल्द ही कोई बड़ा पत्रकार रात 10 बजे के शो के लिए इंडिया टुडे ज्वाइन कर रहा है।
इस बीच एक हलचल ने इस आग को और हवा दे दी। सीनियर न्यूज़ एंकर मारिया शकील ने NDTV में अपनी पारी को विराम दे दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मारिया जल्द ही इंडिया टुडे ग्रुप ज्वाइन करने वाली हैं।

आपको बता दें मारिया शकील अपनी बेहतरीन पेशकश, शानदार आवाज़ और अनोखी शैली के लिए पहचानी जाती हैं। मारिया ने अगस्त 2023 में ‘एनडीटीवी’ समूह के अंग्रेजी न्यूज चैनल NDTV 24×7 में बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर (नेशनल अफेयर्स) जॉइन किया था।
बता दें कि ‘एनडीटीवी’ से पहले वह करीब 18 साल तक CNN-News18 से जुड़ी रहीं और वहां सीनियर पॉलिटिकल एडिटर एवं स्पेशल ब्यूरो चीफ की जिम्मेदारी संभाली। 2005 में वहीं से करियर की शुरुआत करते हुए उन्होंने देश की बड़ी राजनीतिक घटनाओं की फ्रंटलाइन कवरेज की और तमाम दिग्गज नेताओं के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किए।
पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए मारिया शकील को ‘रामनाथ गोयनका’ अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2016 में वह शेवेनिंग साउथ एशिया जर्नलिज्म फेलोशिप भी जीत चुकी हैं।
मूल रूप से बिहार की रहने वाली मारिया शकील ने दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology