40 Views
टिके और भिड़े रहने का कारण जन समर्थन ही है।
Media4samachar का तेवर बचाए रखने के लिए ज़रूरी है कि इसे थैलीशाहों और सफ़ेदपोशों का रखैल न बनने दिया जाए।
Media4samachar का संचालन नेशनल व रीजनल चैनल्स के मीडिया ग्रुप द्वारा होता हैं
जैसे आप पेपर पढ़ने के लिए मंथली बिल देते हैं ठीक उसी तरह यहां खबरों को पढ़ने व वेबसाइट व टीम के संचालन लिए सहयोग की जरूरत होती हैं
समय समय पर हमें इन सभी का सहयोग मिलता रहता हैं
नोएडा से संचालित नेशनल चैनल के चेयरमैन द्वारा Media4samachar के संचालन के लिए 30,000 का सहयोग आज प्राप्त हुआ हैं,आपका बहुत बहुत धन्यवाद आभार,हालांकि आपकी बात का ध्यान देते हुए नाम नहीं लिख रहें हैं
आप सभी का इसी तरह सहयोग व साथ बना रहें,मीडिया से जुड़ी हर खबर की आवाज को हम आप सभी तक पहुंचाते रहेंगे
