Home » प्रिंट » Media4samachar की ख़बर से इस मीडिया संस्थान में माहौल टाइट,व्हाट्सएप ग्रुप बंद करने का तक्काल आदेश

Media4samachar की ख़बर से इस मीडिया संस्थान में माहौल टाइट,व्हाट्सएप ग्रुप बंद करने का तक्काल आदेश

42 Views

बरेली। अमृत विचार समाचार पत्र के बरेली संस्करण में इन दिनों माहौल गरम है। संस्था में काम कर रहे कर्मचारियों के बीच असंतोष का कारण बने हैं नवीन गुप्ता के तानाशाही रवैये।

सूत्रों के अनुसार, कर्मचारियों के बीच बढ़ते आक्रोश और संस्थान के भीतर की बात बाहर आने से रोकने के लिए नवीन गुप्ता ने गुरुवार को नया फरमान जारी कर दिया। आदेश के मुताबिक 1 सितंबर 2025 से अमृत विचार के सभी व्हाट्सएप ग्रुप बंद कर दिए जाएंगे।

अब खबरों की समीक्षा सूची (रिव्यू लिस्ट) और अन्य आधिकारिक संवाद केवल ई-मेल के जरिए होंगे। यहां तक कि संस्थान से जुड़े व्यक्तिगत व्हाट्सएप ग्रुप भी बंद करने का निर्देश दिया गया है।

कर्मचारियों का आरोप है कि इस फैसले के पीछे मंशा साफ है—संस्थान के भीतर हो रहे अत्याचार, गुटबाजी और दबाव की कहानियां बाहर न जा सकें। यही कारण है कि अंदरूनी संवाद पर रोक लगाई जा रही है।

मीडिया4samachar पर इस मामले की खबर सामने आने के बाद संस्थान में हालात और ज्यादा तनावपूर्ण हो गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि यह कदम न सिर्फ उनकी अभिव्यक्ति की आज़ादी पर कुठाराघात है, बल्कि इससे खबरों की गुणवत्ता और कार्यप्रवाह पर भी नकारात्मक असर पड़ना तय है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology