July 6, 2025 12:56 am

Home » सुख-दुख » मीडिया इंडस्ट्री में गैंग चलाने वाली ब्लैकमेलर एंकर शाजिया को लेकर बड़ा खुलासा, हीरे-सोने से जड़ा 25 लाख का रखती थी मोबाइल,एडिटर इन चीफ से ऐंठ चुकी थी अब तक 26 लाख की रकम

मीडिया इंडस्ट्री में गैंग चलाने वाली ब्लैकमेलर एंकर शाजिया को लेकर बड़ा खुलासा, हीरे-सोने से जड़ा 25 लाख का रखती थी मोबाइल,एडिटर इन चीफ से ऐंठ चुकी थी अब तक 26 लाख की रकम

50 Views

एक न्यूज चैनल (News Channel) के सीईओ और मुख्य संपादक (CEO and Editor in Chief) से 60 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया है कि महिला एंकर शाजिया निसार (Female anchor Shazia Nisar) हीरे-सोने से जड़ा 25 लाख की कीमत का लिमिटेड एडिशन वाला मोबाइल (Mobile) रखती थी। शौक के लिए विदेश से कई बिल्लियां मंगाई थीं।

नोएडा । एक न्यूज चैनल (News Channel) के सीईओ और मुख्य संपादक (CEO and Editor in Chief) से 60 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया है कि महिला एंकर शाजिया निसार (Female anchor Shazia Nisar) हीरे-सोने से जड़ा 25 लाख की कीमत का लिमिटेड एडिशन वाला मोबाइल (Mobile) रखती थी। शौक के लिए विदेश से कई बिल्लियां मंगाई थीं।

यही नहीं, इसी साल 7 फरवरी को उसने 25 लाख रुपये की स्कॉर्पियो गाड़ी भी खरीदी थी। इसका भुगतान शाजिया के खाते से किया गया। शाजिया के बैंक खातों से 30 लाख रुपये से अधिक की रकम जुलाई 2024 से जून 2025 तक सहयोगी आदर्श झा को भेजी गई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रंगदारी मामले में एक समाचार चैनल की महिला पत्रकार (एंकर) शाजिया निसार और डिजिटल मीडिया के एंकर आदर्श झा को गिरफ्तार किया गया है।

दोनों आरोपी समाचार चैनल के सीईओ से दो करोड़ 26 लाख रुपये की रकम ऐंठ चुके थे। शेष रकम न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। चैनल के अधिकारियों की तरफ से दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। जांच के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जांच के दौरान सामने आया कि जुलाई 2024 से मई 2025 तक शाजिया के खाते में दो करोड़ 26 लाख रुपये भेजे गए। 15 जुलाई 2024 को तीन लाख, 23 अगस्त और 30 नवंबर 2024 को 11-11 लाख, एक फरवरी को 51 लाख, दस मार्च और तीन अप्रैल को 50-50 लाख, 15 मई को दो बार में 50 लाख रुपये भेजे गए। कुल आठ बार में शाजिया के खाते में रकम आई।

इस दौरान शाजिया के खातों से 30 लाख से अधिक की रकम आरोपी आदर्श झा के खाते में ट्रांसफर की गई। बताया जा रहा है कि दिल्ली के तिलक नगर में शाजिया ने इस दौरान एक फ्लैट भी खरीदा। पुलिस फ्लैट के दस्तावेजों की जांच कर रही है।

जांच में यह भी सामने आया है कि शाजिया के साथ आदर्श झा कई बार जयपुर गया। जयपुर में दोनों की साथ में कई फुटेज भी पुलिस को मिली हैं। दावा यह भी किया जा रहा है कि शाजिया ने 60 करोड़ रुपये की रकम अदा करने के लिए चार महीने का समय दिया था। हर महीने 15 करोड़ रुपये देने की रियायत उसकी ओर से दी गई थी। इस हाईप्रोफाइल मामले के अलग-अलग एंगल से तेजी से जांच की जा रही है।

पुलिस का दावा है कि शाजिया के मोबाइल फोन में कोई भी आपत्तिजनक वीडियो अब तक नहीं मिला है। उसके बयानों में भी किसी वीडियो का जिक्र नहीं आया है। हालांकि, शिकायतकर्ता की ओर से पुलिस को बताया गया कि शाजिया ने कुछ फर्जी मैसेज बनाए। इसमें कई आपत्तिजनक बातें थीं। इसी के आधार पर वह लगातार ब्लैकमेल कर रही थी। शाजिया का सालाना पैकेज 13 लाख रुपये के करीब था। शाजिया और आदर्श की पहचान 2018 में हुई। आदर्श नोएडा में किराये का फ्लैट लेकर रह रहा है। उसकी संपत्ति समेत अन्य दस्तावेजों की जांच करने की बात पुलिस कह रही है। दोनों के 60 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस सिंडिकेट में कई अन्य आरोपियों के शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं।

सेक्टर-62 में एक न्यूज चैनल का मुख्यालय है। चैनल के सीईओ और मुख्य संपादक ने सेक्टर-58 थाने में दो पत्रकार और एक महिला पत्रकार की मां के खिलाफ केस दर्ज कराया। उनका कहना था कि उनके चैनल में वर्ष 2022 से शाजिया निसार एंकर के रूप में कार्यरत हैं। वह उन्हें दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने और आत्महत्या करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही हैं। वह उनके अवैध रूप से साठ करोड़ रुपये की मांग कर रही हैं। पिछले एक वर्ष में कई बार में चेक के माध्यम से दो करोड़ 26 लाख रुपये ले चुकी हैं। शिकायतकर्ता का दावा है उनके पास इसका साक्ष्य भी है। ब्लैकमेल करने में एक डिजिटल मीडिया शाखा में पदस्थ एंकर आदर्श झा सहयोग कर रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!