July 6, 2025 9:35 am

Home » टीवी » जी न्यूज MP-छत्तीसगढ़ से 30 से अधिक रिपोर्टर्स बाहर, इनपुट असाइनमेंट ग्रुप से अचानक हटाया गया

जी न्यूज MP-छत्तीसगढ़ से 30 से अधिक रिपोर्टर्स बाहर, इनपुट असाइनमेंट ग्रुप से अचानक हटाया गया

65 Views

 

भोपाल/रायपुर, 12 मई 2025 | जी न्यूज (मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़) में इनपुट असाइनमेंट ग्रुप से एक साथ 30 से अधिक रिपोर्टर्स को हटाए जाने से पत्रकारिता जगत में हलचल मच गई है। यह कार्रवाई इनपुट हेड मोहित सिन्हा के निर्देश पर सोमवार को की गई।

सूत्रों के अनुसार, इनपुट ग्रुप में सुबह “डे प्लान” और “मिसिंग खबरों” की जानकारी मांगी गई थी, लेकिन अधिकांश रिपोर्टर्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद मोहित सिन्हा ने खुद एक्शन लेते हुए रिपोर्टर्स को असाइनमेंट ग्रुप से बाहर करना शुरू कर दिया।

विश्वसनीय सूत्रों का दावा है कि कुछ रिपोर्टर्स से उनकी ऑफिसियल आईडी जमा करवाने तक के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई केवल कुछ वरिष्ठ विशेष संवाददाताओं और ब्यूरो प्रमुखों को छोड़कर अधिकांश फील्ड रिपोर्टर्स पर लागू की गई है।

संस्थान की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक यह कदम डेली इनपुट फीडबैक में लगातार ढील, ग्राउंड कवरेज में कमी और “फील्ड इंटेलिजेंस” की गिरावट को लेकर उठाया गया है।

मीडिया विश्लेषकों का मानना है कि यह घटना उन तमाम पत्रकारों के लिए चेतावनी है जो फील्ड रिपोर्टिंग की जगह केवल सोशल मीडिया और री-रिपोर्टिंग पर निर्भर हो गए हैं।

हालांकि इस तरह की अचानक की गई कार्यवाही से पत्रकारों के मन में असुरक्षा की भावना और संगठन की पारदर्शिता पर सवाल भी उठ रहे हैं।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!