60 Views
मीडिया जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। टाइम्स नाउ ग्रुप ने अपने चर्चित चैनल Mirror Now का प्रसारण पूरी तरह से बंद कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, इस फैसले के बाद चैनल से जुड़े 50 से अधिक पत्रकारों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है।
हालांकि बताया जा रहा है कि छंटनी का आंकड़ा इससे भी अधिक था, लेकिन कुछ कर्मचारियों को ग्रुप के अन्य विभागों में समायोजित कर दिया गया है। अचानक हुए इस कदम से पत्रकार समुदाय में बेहद असुरक्षा और चिंता का माहौल बन गया है।
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ समय में मीडिया संस्थानों में छंटनी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे मीडिया कर्मियों की नौकरी को लेकर अनिश्चितता गहराती जा रही है।
एक के बाद इस तरह की छंटनी की वजह से पत्रकारों में हड़कंप मचा है।
