नई दिल्ली। जगरण प्रकाशन लिमिटेड के गैर-कार्यकारी चेयरमैन श्री महेन्द्र मोहन गुप्त को शुक्रवार को समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के निदेशक बोर्ड का नया चेयरमैन चुना गया।
पीटीआई देश की सबसे बड़ी समाचार एजेंसी है। महेन्द्र मोहन गुप्त ने प्रिंटर्स (मेसर्स) प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन शांत कुमार की जगह ली है। पीटीआई के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में महेन्द्र मोहन गुप्त को चेयरमैन चुना, साथ ही कुमार को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में बोर्ड के 13 और सदस्यों का भी चयन किया गया। 84 वर्षीय महेन्द्र मोहन गुप्त यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई), न्यूज़ एजेंसी ऑफ इंडिया, इंडियन न्यूज़पेपर सोसाइटी (आईएनएस), भारतीय भाषा समाचार पत्र संघ (आईएफएनए), ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन और एडिटर्स प्रेस काउंसिल में प्रमुख पदों पर कार्य कर चुके हैं।
वे अप्रैल 2006 से अप्रैल 2012 तक राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं और इस समय आईएनएस की कार्यकारी समिति के सदस्य हैं।
