खबर जयपुर से प्रसारित Nation 27 नेशनल न्यूज चैनल से हैं चैनल को गुरुवार के दिन जियो टीवी प्लेटफार्म में लॉन्च कर दिया गया हैं इसके साथ ही 10 मई से टाटा स्काई डीटीएच में भी लॉन्चिंग कर दी जाएगी इसके साथ जल्द एयरटेल डीटीएच में भी लॉन्चिंग होगी जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं
Nation 27 नेशनल चैनल के लॉन्चिंग के मौके पर चैनल के एडिटर इन चीफ ब्रह्म प्रकाश आर्य व चैनल के एमडी कपिल सिंघल व सीईओ मुदित मंगल मौजूद रहे व सीनियर एडिटर एस एन द्विवेदी भी लॉन्चिंग कार्यक्रम में मौजूद रहें
इसी के साथ उत्तर प्रदेश ऑफिस का कार्यभार वरिष्ठ पत्रकार दानिश वारसी व राहुल मिश्रा वा प्रवीण संभाल रहें हैं वा अन्य स्टेट में संस्थान ने अपने प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए हुए हैं
चैनल की लॉन्चिंग के मौके पर चैनल के एमडी,व एडिटर इन चीफ व सीईओ ने पूरी टीम को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई दिया व चैनल को आगे ले जाने में सभी से सहयोग की अपेक्षा की हैं
