NDTV India: महज 20 दिन पहले एनडीटीवी इंडिया(NDTV India) में बतौर Executive Producer ज्वाइन करने वाले भरत श्रीवास्तव(Bharat Shrivastava) का संस्थान से मोह अचानक भंग हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक भरत ने एनडीटीवी इंडिया से इस्तीफा देकर वापस आजतक(AajTak) का दामन थाम लिया है। आजतक के साथ भरत की ये दूसरी पारी है। मिली जानकारी के मुताबिक भरत श्रीवास्तव को आजतक के फ्लैगशिप शो ब्लैक एंड व्हाइट का मुखिया(Editor) बनाया गया है। इसके पहले भी भरत सुधीर चौधरी के कार्यकाल में ब्लैक एंड व्हाइट का अहम हिस्सा थे और उसके बाद सुधीर चौधरी के डीडी न्यूज़ शो डिकोड(Decode) का मजबूत स्तंभ बने लेकिन किसी वजह से उन्हें डिकोड छोड़ना पड़ा और वो एनडीटीवी इंडिया के साथ जुड़ गए।
भरत श्रीवास्तव वर्ष 2020 में ‘जी न्यूज’ से जुड़े हुए थे और यहां सुधीर चौधरी के नेतृत्व में इसके लोकप्रिय शो ‘डीएनए’ (DNA) को लिखने की जिम्मेदारी उन्हीं के पास थी। इसके बाद वर्ष 2022 में वह सुधीर चौधरी के साथ ही ‘आजतक’ आ गए थे और यहां ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ शो में अपनी अहम भूमिका निभा रहे थे। इसके अलावा पूर्व में भरत श्रीवास्तव वर्ष 2017 से 2020 तक ‘न्यूज18’ (News18) में भी काम कर चुके हैं। यहां वह वरिष्ठ पत्रकार किशोर अजवाणी के नेतृत्व में ‘सौ बात की एक बात’ शो की टीम का अहम हिस्सा थे।
