Home » आवाजाही » न्यूज एंकर सोनिका सिंह पहुंची भारत एक्सप्रेस चैनल,मिली ये जिम्मेदारी

न्यूज एंकर सोनिका सिंह पहुंची भारत एक्सप्रेस चैनल,मिली ये जिम्मेदारी

306 Views

टीवी न्यूज एंकर सोनिका सिंह ने भारत एक्सप्रेस चैनल में अपने नए सफर की शुरुआत की हैं उनको यहां सीनियर एंकर/प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी दी गई हैं

भारत एक्सप्रेस चैनल के मैनेजिंग एडिटर मिहिर रंजन के नेतृत्व में सोनिका सिंह की भारत एक्सप्रेस चैनल में एंट्री हुई हैं, Media4samachar से बातचीत में सोनिका ने अपने नए सफर की जानकारी दी हैं

इसके पहले एंकर सोनिका सिंह ने डेढ़ साल से अधिक समय तक ‘इंडिया डेली लाइव’ में बतौर एंकर और रिपोर्टर काम किया।

इस दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक कवरेज की, जो उनके करियर के महत्वपूर्ण अनुभव रहे। उन्होंने कारगिल और लोंगेवाला बॉर्डर से स्पेशल कवरेज की। भारतीय जवानों की दिनचर्या और बॉर्डर पर उनकी कड़ी मेहनत को दिखाने वाली इस रिपोर्ट ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विशेष इंटरव्यू में उन्होंने उत्तराखंड के विकास कार्यों पर चर्चा की। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की महाकवरेज के लिए अयोध्या से बिना ब्रेक की रिपोर्टिंग सोनिका के लिए बेहद खास रही।

इंडिया डेली में सोनिका सिंह ने प्राइम टाइम शो ‘आक्रमण’ की मेजबानी की और मॉर्निंग शो में भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बाढ़ और बारिश की नॉनस्टॉप ग्राउंड रिपोर्टिंग के जरिए अपनी पहचान बनाई।

सोनिका ने अपने करियर की शुरुआत JK24x7 न्यूज़ चैनल से की। इसके बाद उन्होंने News 24, Zee Hindustan और ABP Ganga जैसे प्रतिष्ठित चैनलों में बतौर एंकर अपनी छाप छोड़ी।

Media4samachar की तरफ से एंकर सोनिका सिंह को ढेरों शुभकामनाएं बधाई

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology