खबर नोएडा से प्रसारित न्यूज इंडिया चैनल से हैं यहां ट्विटर पर पत्रकार प्रिंस जायसवाल द्वारा एक वीडियो पोस्ट किया गया हैं जिसमें बताया गया हैं की न्यूज इंडिया चैनल के मालिक शैलेंद्र शर्मा (शालू पंडित) ने इंटीरियर डेकोरेटर राहुल चमोला को तमंचा दिखाकर पीट रहे हैं उनकी पूरी टीम मिलकर पीट रही हैं
इस पर Media4samachar ने जब न्यूज इंडिया चैनल के नए मालिक शैलेंद्र शर्मा (शालू पंडित) से संपर्क किया तो उनका बातचीत में कहना हैं वायरल वीडियो 2022 का हैं और इस वीडियो से हमारा कोई संबंध या लेना देना नहीं हैं न ही ऐसी कोई मारपीट मैने किसी के साथ किया हैं या मेरी टीम ने मारपीट किया हैं जो भी मेरे खिलाफ अफवाह फैला रहा हैं या फैलाएगा उसके खिलाफ मैं मुकदमा दर्ज करवाऊंगा और इस ट्विटर अकाउंट पर भी मुकदमा करवा रहा हूं,ऐसी गलत अफवाह बिना मेरे द्वारा पुष्टि किए न फैलाए,ऐसे पोस्ट तक्काल डिलीट कर दिए जाएं
वही यूपी पुलिस का इस मामले पर कहना हैं वीडियो काफी पुराना हैं 2022 का हैं और नोएडा से सम्बन्धित घटना नहीं हैं
आपको बता दे शैलेंद्र शर्मा (शालू पंडित) ने कुछ समय पहले ही न्यूज इंडिया चैनल को टेक ओवर किया हैं जिनके नेतृत्व में चैनल अब नए लुक एंड ग्राफिक व अंदाज में नजर आएगा
ट्विटर अकाउंट द्वारा शेयर किया गया मारपीट का गलत वीडियो.
