खबर नोएडा से प्रसारित रिलॉन्च हुए न्यूज इंडिया चैनल से हैं यहां कल Media4samachar पर प्रकाशित हुई तीन वरिष्ठ पत्रकारों व एक डिजिटल को महिला पत्रकार को निकाले जाने की खबर पर न्यूज इंडिया चैनल प्रबंधन ने अपना पक्ष भेजा हैं
नीचे पढ़िए चैनल प्रबंधन द्वारा Media4samachar को भेजा गया पक्ष
उक्त सभी के रहते हुए चैनल पर लगातार स्पेलिंग मिस्टेक और गलतियां जा रही थी। जिसको लेकर तीनों को वार्निंग दी गई। मेल कर स्पष्टीकरण मांगा गया किंतु गलती बार बार रिपीट होने पर इनके खिलाफ कार्यवाही की गई है।
चैनल द्वारा अपना पक्ष भेजे जाने के बाद आरोप लगाने वाले पक्ष का कहना हैं की कोई भी खबर डेस्क पर प्रोड्यूसर या दूसरा स्टाफ लिखता है टाइपिंग के लिए इनपुट एडिटर, आउटपुट एडिटर और उनके ऊपर बैठा एडिटर जिम्मेदार है तो एडिटर इन चीफ क्यों नहीं,जब दो इनपुट एडिटर है तो एक ही इनपुट एडिटर को टारगेट क्यों किया गया संजय सिंह को,गौरवतलब हैं की 1 दिन पहले ही न्यूज इंडिया चैनल से 2 एडिटर को बिना किसी कारण के चैनल के एडिटर इन अरविंद चतुर्वेदी द्वारा निकाल दिया गया हैं वहीं दोनों को निकालें जाने के विरोध में एडिटर ब्रह्म प्रकाश दुबे ने परसो रात में यहां से इस्तीफा दे दिया हैं और सभी ऑफिशियल ग्रुप से लेफ्ट कर गए हैं
