खबर नोएडा से प्रसारित न्यूज इंडिया चैनल से हैं यहां वरिष्ठ पत्रकार व एडिटर इन चीफ व डायरेक्टर अरविंद चतुर्वेदी जी के कमान संभालते ही पूर्व टीम में कार्य कर रहें वरिष्ठ पत्रकारों को टारगेट करना शुरू कर दिया गया हैं, चैनल से निकाले गए पत्रकारों का Media4samachar से बातचीत में ये भी कहना हैं की अरविंद चतुर्वेदी यहां केवल अपनी टीम व एंकर्स लाना चाहते हैं और अपनी ही टीम के द्वारा उनसे कार्य लेना चाहते हैं जिसके कारण वो पुराने पत्रकारों को टारगेट करना शुरू कर दिए हैं
हाल ही में चैनल में इनपुट एडिटर कार्यरत रहें संजय सिंह,आउटपुट एडिटर ओम प्रकाश व डिजिटल हेड शाहिस्ता सैफी व स्पोर्ट्स एडिटर रविश बिष्ट को बिना किसी कारण संस्थान से बाहर कर दिया गया जो की चैनल में कई साल से कार्यरत रहें हैं
वरिष्ठ पत्रकार ब्रम्ह प्रकाश दुबे ने यहां कुछ दिन पहले ही बतौर एडिटर की जिम्मेदारी संभाली थी उन्होंने भी कल रात यहां से इस्तीफा दे दिया हैं और चैनल के सभी ऑफिशियल ग्रुप लेफ्ट कर दिया हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिना बताए लोगो को हटाए जाने के विरोध में ब्रह्म प्रकाश ने चैनल से इस्तीफा दे दिया हैं
खबर ये भी हैं की आने वाले दिनों में कई अन्य पत्रकारों को टारगेट किया जा सकता हैं
Disclaimer: वरिष्ठ पत्रकार द्वारा Media4samachar भेजे गए पत्र पर आधारित,हम खबर से संबंधित सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं
