32 Views
News18 India: टीवी मीडिया से दुखद ख़बर आ रही है। न्यूज़18 इंडिया(News18 India) PCR के अहम स्तंभ रहे फैजान को लेकर दुखद खबर आई। फैजान परिजनों, दोस्तों को छोड़ इस दुनिया से अलविदा कह गए। मिली जानकारी के मुताबिक फैजान दफ्तर से कल देर शाम अपने घर लौट रहे थे तभी उनकी स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया। हालांकि उनसे जुड़े कुछ साथियों का कहना है कि फैजान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत एक्सीडेंट से नहीं बल्कि ब्रेन हेमरेज से हुई। ब्रेन हेमरेज वजह से वो गाड़ी से नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई
वजह चाहे जो भी हो लेकिन फैजान के निधन से उनके परिजनों-दोस्तों में शोक की लहर है।
