July 6, 2025 1:17 am

Home » टीवी » Noida Film City: नोएडा सेक्टर16A फिल्म सिटी का वीडियो वायरल,चैनल में कार्यरत एक लड़की और 6 लड़कों के बीच चले लात घूंसे,देखें वीडियो

Noida Film City: नोएडा सेक्टर16A फिल्म सिटी का वीडियो वायरल,चैनल में कार्यरत एक लड़की और 6 लड़कों के बीच चले लात घूंसे,देखें वीडियो

123 Views

Noida Film City: नोएडा का सेक्टर 16A, जिसे लोग फिल्म सिटी के नाम से जानते हैं। तमाम बड़े, न्यूज़ चैनलों के दफ्तर, मीडिया हाउस यहीं पर मौजूद हैं। लेकिन आगे जो  वीडियो आप देखेंगे वो बेहद शर्मनाक है। 28 मई की शाम 7 बजे फिल्म सिटी स्थित आज तक, ज़ी न्यूज़ और डीबी तिराहे के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक लड़की और 5-6 लड़कों के बीच तीखी कहासुनी देखते ही देखते गाली-गलौज और हाथापाई में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह पूरा विवाद फिल्म प्यार का पंचनामा की याद दिला रहा था, लेकिन असलियत में यह घटनाक्रम बेहद शर्मनाक था।

बताया जा रहा है कि विवाद में शामिल सभी लोग स्वयं को पत्रकार बता रहे थे, लेकिन उनके व्यवहार ने पत्रकारिता को शर्मसार कर दिया। खुलेआम मां-बहन की गालियां, एक-दूसरे पर लात-घूंसे और तमाशबीन बने अन्य मीडियाकर्मी। यह सब कुछ चौंकाने वाला था। जहां मीडिया संस्थान छोटी-छोटी बातों को सनसनीखेज बनाकर पेश करते हैं, वहीं अपने साथियों के इस शर्मनाक रवैये पर किसी ने बीच-बचाव करने की जहमत तक नहीं उठाई। उल्टा, कई लोग इस पूरे घटनाक्रम का लुत्फ उठाते और वीडियो बनाते नज़र आए।

इस पूरे प्रकरण का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब खुद पत्रकार ही सड़क पर इस तरह की हरकतें करेंगे, तो जनता को नैतिकता का पाठ कौन पढ़ाएगा?

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!