July 5, 2025 6:34 pm

Home » टीवी » Noida News: नोएडा में एक और मीडिया हाउस की एंट्री,कई दिग्गज वरिष्ठ पत्रकारों का जुड़ना चालू

Noida News: नोएडा में एक और मीडिया हाउस की एंट्री,कई दिग्गज वरिष्ठ पत्रकारों का जुड़ना चालू

65 Views

Noida News: Unquote मीडिया का आज नोएडा (Noida) में एक भव्य कार्यक्रम में शुभारंभ किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम श्रद्धेय स्वामी दीपांकर जी महाराज (Swami Dipankar Ji Maharaj) रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और इस नए मीडिया वेंचर (New Media Ventures) की शुरुआत के लिए Unquote मीडिया की पूरी टीम को आशीर्वाद और बधाई दी।

उन्होंने मौजूदा दौर में मीडिया और उसकी प्रवृत्ति की बात करते हुए कहा कि आज मीडिया कोट के दम पर चल रहा है लेकिन इसमें कहीं ना कहीं असल बात दबी रह जाती है, Unquote मीडिया इसी Unquote बातों को कोट करेगा और समाज की सच्चाईयों को उजागर करेगा।

इस कार्यक्रम की शुरुआत में Unquote मीडिया के फाउंडर और सीईओ आनंद कुंवर ने इस मीडिया वेंचर को शुरु करने के मकसद और इरादों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो लोग पावरफुल और साधन संपन्न है, उनकी बातें तो मीडिया में आ ही जाती है लेकिन जो तबका विकास की दौड़ में पिछड़ गया है और साधनों से महरूम है, उनकी समस्या और पीड़ा भी समाज और सत्ता के सामने उजागर करना जरूरी है। आनंद कुंवर ने बताया कि वो चाहते हैं कि समाज और सत्ता के बीच दूरियां कम हों, सरकार तक जमीनी सच्चाइयां पहुंचे क्योंकि न्यूज़ चैनलों और पोर्टल की आपाधापी में कई बार असली खबर दर्शकों तक नहीं पहुंच पाती। Unquote मीडिया की कोशिश होगी कि दर्शकों तक खबरें पूरी प्रामाणिकता के साथ, पूरे विश्लेषण और हरेक पहलू के रूप में आए।

Unquote मीडिया के डायरेक्टर आशीष कुमार सिंह भी Unquote मीडिया की शुरुआत को लेकर काफी उत्साहित दिखे। उनका मानना है कि नेक नीयत और कठिन परिश्रम से किया गया कोई भी काम बेकार नहीं जाता। हमने एक विजन के साथ इस मीडिया हाउस की शुरुआत की है। हमारे पास एक मजबूत टीम है जिनकी बदौलत हम बहुत जल्द बुलंदियों तक पहुंचेंगे।

 

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!