खबर नोएडा से प्रसारित एक नेशनल न्यूज चैनल से जुड़ा मामला हैं यहां पर पीछे 4 महीने से अधिक चैनल स्टाफ को वेतन नहीं दिया गया हैं उसमें एंकर्स से लेकर आउटपुट व इनपुट सभी डिपार्टमेंट के पत्रकार शामिल हैं
Media4samachar से बातचीत में पीड़ित पत्रकारों का कहना हैं की हम लोग जब भी अपनी बात चैनल के संपादक व प्रबंधन से करते हैं तो केवल आज या कल में आने की बात कह दी जाती हैं करीब 4 महीने से हम लोगों को वेतन नहीं मिला हैं
वही एक महिला एंकर का बातचीत में कहना हैं मै जब भी अपने वेतन को लेकर चैनल के संपादक से बोलती हु तो वो मुझे गलत नजर से हमेशा देखते हैं और अन्य तरह की बातें हमारे साथ करते हैं
वही इस मामले पर जब Media4samachar टीम ने चैनल के संपादक से संपर्क किया तो उन्होंने गलत अभद्र भाषा में बातचीत किया इसके साथ ही वेतन या महिला एंकर से संबंधित सवालों पर उनके पास कोई जवाब नहीं था,चैनल में काम कर रही महिला एंकर्स के साथ हमेशा उनका व्यवहार सही नहीं रहता हैं या फिर उनके साथ पर्सनल अनॉफिशियल बातें करना या पार्टी में अपने साथ ले जाना संपादक का माइंडसेट रहता हैं
हालांकि चैनल की कमान संभाल रहें संपादक इसके पहले भी काफी सुर्खियों में रहे, पहले जिस संस्थान में रहे वहां से भी चैनल प्रबंधन ने टर्मिनेशन कर दिया चैनल प्रबंधन का कहना था बाते बड़ी बड़ी रही और चैनल को चला पाने में हमारे साथ सक्षम नहीं थे जिसके कारण से मैने अपने संस्थान से बाहर कर दिया हैं
चैनल व संपादक का नाम हम जल्द आप सभी तक बताएंगे
