Home » सुख-दुख » Media4samachar की खबर का नोएडा पुलिस ने लिया संज्ञान,न्यूज इंडिया 24×7 चैनल के चेयरमैन शैलेंद्र शर्मा पर महिला को परेशान करने पर FIR दर्ज हुई

Media4samachar की खबर का नोएडा पुलिस ने लिया संज्ञान,न्यूज इंडिया 24×7 चैनल के चेयरमैन शैलेंद्र शर्मा पर महिला को परेशान करने पर FIR दर्ज हुई

120 Views

नोएडा | साथियों नोएडा से एक बड़ी और बढ़िया न्यूज है। एक न्यूज चैनल की महिला पत्रकार चैनल प्रबंधन से भिड़ गई है। हमने कल यह खबर छापी थी। लेकिन तब नोएडा पुलिस प्रबंधन के दबाव में महिला की बात सुनने को राजी नहीं था, जैसा की महिला ने लिखा बताया है।

प्रकरण में नया एंगल ये आया है कि नोएडा पुलिस ने देर से ही सही पर तत्परता दिखाते हुए महिला प्रोड्यूसर की कम्प्लेंट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जिसपर एफआईआर (FIR) दर्ज हुई है वह (News India) न्यूज इंडिया 24×7 के चेयरमैन हैं, नाम है शैलेंद्र शर्मा।

मीडिया संस्थान न्यूज़ इंडिया 24×7 में काम कर चुकीं शिवानी शर्मा ने संस्थान के चेयरमैन शैलेन्द्र शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि 1 अगस्त 2025 को नोएडा सेक्टर-63 स्थित चैनल के कार्यालय में पुनर्जन्म के लिए गई थीं, जहां शैलेन्द्र शर्मा ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, अपशब्द कहे और थप्पड़ मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं, उन्हें कार्यालय से बाहर निकलवा दिया गया।

शिवानी शर्मा का कहना है कि घटना के दौरान वहां मौजूद कई लोगों के सामने उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और CCTV फुटेज व वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद हैं। उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी सेक्टर-63 के पुलिस स्टेशन में दी और अपनी लिखित शिकायत भी सौंपी, लेकिन अब तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। जब उन्होंने शिकायत की रसीद मांगी तो थाना अधिकारियों ने यह कहते हुए देने से मना कर दिया कि इस तरह की रसीद का कोई प्रावधान नहीं है।

शिवानी ने यह भी आरोप लगाया कि हेल्पलाइन 1076 पर कॉल करने और पूरी घटना बताने के बाद भी तकनीकी कारणों का हवाला देकर शिकायत दर्ज नहीं की गई। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह व्यवहार न केवल निराशाजनक है बल्कि अन्यायपूर्ण भी।

शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में यह भी दावा किया था कि इससे पहले भी जब वह गर्भवती थीं, उस दौरान भी न्यूज़ इंडिया 24×7 के तत्कालीन प्रबंधन द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया था। तब भी उन्होंने शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology