वरिष्ठ टीवी पत्रकार व जाने-माने न्यूज एंकर दीपक चौरसिया ने हिंदी न्यूज चैनल ‘लाइव टाइम्स’ (Live Times) के साथ टीवी न्यूज की दुनिया में वापसी की है। यहां पर उन्होंने बतौर डायरेक्टर (न्यूज) जॉइन किया है। अपनी इस भूमिका में वह सीधे इस नेटवर्क के फाउंडर, सीईओ और एडिटर-इन-चीफ दिलीप सिंह को रिपोर्ट करेंगे। यहां दीपक चौरसिया के नेतृत्व में जल्द ही एक प्राइम टाइम शो भी लॉन्च किया जाएगा।
Media4samachar से बातचीत में दीपक चौरसिया ने अपने नए सफर के बारे में जानकारी दी हैं
दीपक चौरसिया इससे पहले ‘जी मीडिया’ (Zee Media) से जुड़े हुए थे। वह इस समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ (Zee News) में बतौर कंसल्टिंग एडिटर और एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। यहां वह ‘जी न्यूज’ के प्राइम टाइम शो ‘ताल ठोक के’ और ‘कसम संविधान की’ होस्ट करते थे। ‘जी न्यूज’ से पिछले साल मार्च में इस्तीफा देने के बाद से वह इन दिनों ‘आगे से राईट’ नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म को लीड कर रहे हैं।
नियुक्ति के बारे में लाइव टाइम्स के फाउंडर, सीईओ और एडिटर-इन-चीफ दिलीप सिंह का कहना है, ‘दीपक चौरसिया का लाइव टाइम्स से जुड़ना हमारे मूल सिद्धांत ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में और अधिक ऊर्जा भरने जैसा है। आज जब टीआरपी ने सच्चाई को और न्यूज मीडिया के शोरगुल ने समाचारों को पीछे छोड़ दिया है, ऐसे समय में दीपक का लाइव टाइम्स के साथ आना इस प्रवृत्ति को उलटने की दिशा में एक बड़ा कदम है। जहां टीआरपी नहीं, बल्कि सच्चाई प्राथमिकता होगी और जहां फेक न्यूज नहीं बल्कि फैक्ट्स होंगे।’ उन्होंने कहा, ‘दीपक की पत्रकारिता पर मजबूत पकड़ और दर्शकों व यूजर्स से जमीनी जुड़ाव के साथ लाइव टाइम्स सिर्फ एक न्यूजरूम नहीं बना रहा, बल्कि ‘सत्य-प्रधान पत्रकारिता’ के लिए एक आंदोलन तैयार कर रहा है।’
‘लाइव टाइम्स’ के साथ अपनी नियुक्ति के बारे में दीपक चौरसिया का कहना है, ‘मैं हमेशा उस पत्रकारिता में विश्वास करता रहा हूं, जो लोगों की सेवा करे, न कि किसी एजेंडे की। लाइव टाइम्स आज के दौर का एक ऐसा विरला न्यूजरूम है, जो सनसनी या वायरल खबरों से ज्यादा प्रामाणिक और सत्यापित रिपोर्टिंग को प्राथमिकता देता है। मुझे इस मिशन का हिस्सा बनने की बेहद खुशी है, जो तथ्यों पर आधारित स्टोरीज कहने, तीखे व जरूरी सवाल पूछने और दर्शकों व पाठकों को केंद्र में रखकर पत्रकारिता करने में यकीन रखता है।’
तीन दशक से ज्यादा समय से टीवी पत्रकारिता कर रहे दीपक चौरसिया देश के सबसे चर्चित पत्रकारों में शुमार हैं। देश के पहले निजी सैटेलाइट टीवी चैनल से लेकर अब तक के अपने सफर में दीपक चौरसिया ने सभी पोजिशन पर काम किया है। फील्ड की रिपोर्टिंग से लेकर एंकरिंग और फिर संपादक की भूमिका भी दीपक चौरसिया ने बखूबी निभाई है। अपने इस सफर के दौरान देश से लेकर दुनिया तक की तकरीबन हर बड़ी खबर को कवर किया है। दीपक चौरसिया 1993 से मीडिया में है और अपने करियर की शुरुआत ‘लोकस्वामी’ अखबार से की थी।
दीपक चौरसिया ने सिर्फ राजनीतिक खबरों को ही कवर किया है, वह अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, सनी देओल, शाहरुख खान समेत फिल्मी जगत के तमाम सितारों संग एक्सक्लूसिव इंटरव्यू कर चुके हैं।
