नई दिल्ली। न्यूज़ इंडिया 24×7 चैनल से एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव सामने आया है। चैनल के आउटपुट हेड ओम प्रकाश ने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा उस वक्त आया जब चैनल प्रबंधन ने उनके सामने दो विकल्प रखे—
पहला- वे अपनी सैलरी घटाकर एक लाख रुपये प्रतिमाह पर ले आएं; और दूसरा- आउटपुट हेड जैसे जिम्मेदार पद से हटकर एक छोटा पद स्वीकार करें।
सूत्रों का कहना है कि ओम प्रकाश ने इन दोनों ही प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया। उनका साफ कहना था कि यह उनके आत्मसम्मान और अब तक के पेशेवर योगदान के खिलाफ है। विदाई के वक्त उन्होंने भावुक स्वर में कहा—”लगता है मेरा इस संस्था में इतना ही समय लिखा था।” इसके साथ ही उन्होंने चैनल को अलविदा कह दिया।
ओम प्रकाश के जाने के बाद न्यूज़ रूम में माहौल कुछ देर तक भारी रहा। वे न सिर्फ शीर्ष पद पर थे, बल्कि एक ऐसे वरिष्ठ भी, जिन्होंने नए पत्रकारों को न केवल गढ़ा, बल्कि उन्हें newsroom की जटिलता से भी परिचित कराया।
उनकी खासियत यह थी कि वे अपने पद की गरिमा को बिना अहं के निभाते थे। डांट-डपट की जगह वे संवाद और सुधार में यकीन रखते थे। कई इंटर्न्स और जूनियर पत्रकारों के लिए वे एक प्रशिक्षक से ज्यादा एक भरोसेमंद वरिष्ठ थे।
हालांकि, चैनल प्रबंधन की ओर से इस मुद्दे पर आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है,
न्यूज़ इंडिया 24×7 में यह विदाई सिर्फ एक पद की नहीं, बल्कि उस कार्यशैली की थी जो संवाद, अनुशासन और नेतृत्व को साथ लेकर चलती है।
वही दूसरी तरफ निकाले गए वरिष्ठ पत्रकारों व एडिटर ने Media4samachar से बातचीत में बताया हैं यहां एडिटर इन चीफ अरविंद चतुर्वेदी के आते ही वो सबको अपना टारगेट बनाना शुरू कर दिए हैं एक के बाद एक पत्रकार को बाहर कर रहें हैं और अपनी टीम लाना चाहते हैं जिसके कारण लोगों को ऐसी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं,आने वाले समय में और पत्रकारों को टारगेट करके बाहर निकाल सकते हैं
