Home » प्रिंट » दैनिक जागरण के आईनेक्स्ट की खबर पर बवाल, संपादक के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे,“शर्म करो संपादक”

दैनिक जागरण के आईनेक्स्ट की खबर पर बवाल, संपादक के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे,“शर्म करो संपादक”

42 Views

गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय में आईनेक्स्ट अख़बार की एक खबर को लेकर छात्रों का गुस्सा भड़क गया। रविवार को छात्रों ने अख़बार की कॉपी और खबर की कटिंग को विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आग के हवाले कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

छात्रों का आरोप है कि आईनेक्स्ट में प्रकाशित अमरेंद्र की खबर पूरी तरह गलत और भ्रामक है। प्रदर्शनकारियों ने संपादक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा —

“आईनेक्स्ट संपादक मुर्दाबाद” और “शर्म करो संपादक”।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology