Home » टीवी » कानपुर में ऑनलाइन ट्रैफिकिंग, स्विगी-जोमैटो की तरह सुंदर कॉलेज गर्ल्स और रशियन की सप्लाई

कानपुर में ऑनलाइन ट्रैफिकिंग, स्विगी-जोमैटो की तरह सुंदर कॉलेज गर्ल्स और रशियन की सप्लाई

49 Views

कानपुर में एक बड़े ऑनलाइन सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. ये गिरोह फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म की तर्ज पर, देह व्यापार के लिए ऑनलाइन लड़कियां सप्लाई करता था. इसमें कॉलेज की लड़कियों से लेकर रशियन तक उपलब्ध कराई जाती थी.

कानपुर पुलिस ने एक ऑनलाइन सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो swiggy और Zomato की तरह काम करता था. लेकिन इसमें फूड डिलीवरी की जगह कॉलेज की लड़कियों और रशियन महिलाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाता था. अगर किसी कस्टमर के पास जगह नहीं रहता, तो उसके लिए क्यूबिकल्स का इतंजाम भी था. पुलिस ने कई लड़कियों और संचालकों को गिरफ्तार किया है.

कानपुर के कल्याणपुर में गूबा गार्डन के एक मकान में पुलिस को देह व्यापार कराएं जाने की सूचना मिली थी. इसके आधार पर पुलिस की टीम ने वहां छापा मारा तो पूरे एक गिरोह का खुलासा हुआ. यह गिरोह ऑनलाइन ऑपरेट करता है. व्हाट्सएप पर लड़कियों की फोटो भेजी जाती थी. साथ में रेट भी लिखे होते थे. कस्टमर लड़कियों को पसंद कर लेता तो उसके बताए घर या होटल पर उसे भेजा जाता था.

कानपुर में ऑनलाइन सेक्स ट्रैफिकिंग के भंडाफोड़ से पूरे इलाके में तहलका मच गया है. यह काम इतने बड़े स्तर पर हो रहा था कि ग्राहकों के लिए कमरे भी उपलब्ध कराया जाता था. अगर किसी के पास जगह नहीं होती थी तो उसके लिए जगह का इतंजाम भी यह गिरोह कराता था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस घर में छापा मारा गया वहां तहखाने में क्यूबिकल बने हुए थे.

उन्होंने बताया कि अगर किसी ग्राहक के पास जगह नहीं होती थी तो 500 रुपए में दो घंटे के लिए वो क्यूबिकल भी उपलब्ध करा दिया जाता था. इस गिरोह में कॉलेज गर्ल से लेकर डिमांड पर रशियन भी उपलब्ध करा दी जाती थी. छापे के दौरान पुलिस को मकान से कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है जिसको जब्त कर लिया गया है. साथ ही मौके से 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

ADCP (पश्चिम) कपिल देव सिंह के अनुसार, पुलिस ने मकान से 2 संचालक, 2 महिलाएं और 7 ग्राहकों को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक युवती और दो पुरुष नाबालिग भी है. गिरोह के पास से 1 दर्जन मोबाइल और 7 बाइक भी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology