Home » आवाजाही » Pashupati Sharma: इस न्यूज़ चैनल से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार पशुपति शर्मा,मिली बड़ी जिम्मेदारी

Pashupati Sharma: इस न्यूज़ चैनल से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार पशुपति शर्मा,मिली बड़ी जिम्मेदारी

69 Views

Pashupati Sharma: वरिष्ठ पत्रकार पशुपति शर्मा(Pashupati Sharma) की घर वापसी हो गई है। पशुपति शर्मा नेशनल न्यूज़ चैनल न्यूज़ नेशन(News Nation) से जुड़ गए हैं। सूत्रों के मुताबिक पशुपति शर्मा को आउटपुट में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। पशुपति शर्मा की न्यूज़ नेशन में ये दूसरी पारी है।

इसके पहले पशुपति शर्मा इंडिया डेली (India Daily) में में आउटपुट हेड की जिम्मेदारी निभा रहे थे आपको बता दें कि पशुपति शर्मा दो दशक से ज़्यादा वक़्त से मीडिया में सक्रिय हैं। आजतक,न्यूज़ 24, इंडिया टीवी, न्यूज़ नेशन, इंडिया न्यूज़, न्यूज़ इंडिया और जी हिन्दुस्तान में अलग-अलग भूमिकाओं में आपने काम किया है।

कलम के धनी पशुपति शर्मा अपनी शानदार लेखनी के लिए मीडिया जगत में अलग पहचान रखते हैं। अभी हाल में उनकी माताजी का निधन हो गया लेकिन माता-पिता के आशीर्दवाद की बदौलत उन्होंने नई पारी की शुरुआत कर दी है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology