जयपुर: राजधानी जयपुर से संचालित ‘सच बेधड़क टीवी चैनल’ एक बार फिर विवादों में घिर गया है। चैनल के डायरेक्टर विनायक शर्मा और कार्तिक शर्मा के खिलाफ पत्रकारों की सैलरी हड़पने और पीएफ की राशि गबन करने के आरोप में शिप्रा पथ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।
इसके लेकर पत्रकारों की आवाज Media4samachar संस्थान ने प्रमुखता से उठाई थी जिस पर पुलिस अधिकारी ने खबर का संज्ञान लिया हैं और बातचीत करके आदेश जारी कर दिया हैं
पत्रकारों ने लगाए गंभीर आरोप
कई पत्रकारों ने आरोप लगाया है कि चैनल प्रबंधन लंबे समय से उनकी तनख्वाह रोक रहा था। इतना ही नहीं, कर्मचारियों की पीएफ राशि काटकर भी जमा नहीं की गई। इसके चलते कर्मचारियों को आर्थिक और मानसिक दोनों तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा।
शिप्रा पथ थाने में दर्ज हुई FIR
मामले की शिकायत पर शिप्रा पथ थाना पुलिस ने चैनल के डायरेक्टर विनायक शर्मा और कार्तिक शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है और आरोपों की सत्यता की पुष्टि की जा रही है।
कर्मचारियों में आक्रोश
इस पूरे प्रकरण से चैनल में काम कर रहे पत्रकारों और कर्मचारियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि मीडिया संस्थानों में इस तरह का शोषण बेहद शर्मनाक है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
आगे की कार्रवाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच के बाद आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
