July 6, 2025 2:45 am

Home » टीवी » “हिन्दी खबर” चैनल द्वारा आगरा में आयोजित किया गया पुलिस शौर्य सम्मान,एडिटर इन चीफ व एमडी अतुल अग्रवाल भी रहें मौजूद

“हिन्दी खबर” चैनल द्वारा आगरा में आयोजित किया गया पुलिस शौर्य सम्मान,एडिटर इन चीफ व एमडी अतुल अग्रवाल भी रहें मौजूद

37 Views

हिन्दी खबर चैनल द्वारा यूपी के आगरा जिले में पुलिस शौर्य सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

पुलिस शौर्य सम्मान के आगरा संस्करण में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे पुलिस कमिश्नर श्री दीपक कुमार जी ने अपनी सादगी और सरलता व वाकपटुकता से सभी का दिल जीत लिया

साथ ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर श्री राम बदन सिंह, डीसीपी सिटी सोनम कुमार,डीसीपी ईस्ट सैय्यद अली अब्बास एडीसीपी श्री आदित्य,एसीपी विनायक गोपाल भोसले,अन्य पुलिस अधिकारी कार्यक्रम में शामिल रहें इसके साथ ही चैनल से जुड़े CEO मनीष अग्रवाल व इनपुट हेड सौरभ उपाध्याय व अन्य वरिष्ठ पत्रकार भी कार्यक्रम में मौजूद रहें

वही हिन्दी खबर चैनल के प्रधान संपादक व एमडी अतुल अग्रवाल का कहना हैं की भांति भांति प्रकार की उलझनों,तनाव और दबावों के बीच पुलिसकर्मियों के चेहरे पर मुस्कान लाना इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य था जो की पूर्ण रुपेण सिद्ध हुआ हैं

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!