July 6, 2025 4:43 pm

Home » आवाजाही » न्यूज इंडिया 24×7 चैनल के एडिटर स्पेशल अफेयर्स बने प्रशांत शर्मा

न्यूज इंडिया 24×7 चैनल के एडिटर स्पेशल अफेयर्स बने प्रशांत शर्मा

47 Views
    1. विदेशी दूतावासों से अपने बेहतरीन सम्बन्धों के लिए चर्चित पत्रकार प्रशांत शर्मा न्यूज इंडिया 24×7 की नई टीम में भी एडिटर स्पेशल अफेयर्स की जिम्मेदारी निभाएंगे।

भारतीय टीवी जगत की पत्रकारिता में प्रशांत शर्मा हिंदी भाषी चैनल के पत्रकार होते हुए भी कई देशों के राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रियों व राजदूतों का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू कर चुके हैं।

 

भारत के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आए “भूटान के प्रधानमंत्री”, G20 सम्मेलन में सदस्यता मिलने के बाद पूरे विश्व की चर्चा का केंद्र रहे “अफ्रीका यूनियन के चेयरपर्सन कोमोरोस के राष्ट्रपति”, सेव सॉइल अभियान के लिए मोटरसाइकिल पर विश्व की यात्रा पर निकले “सदगुरु”, फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज व सिंगर मीका सिंह के प्रशांत शर्मा द्वारा लिए गए एक्स्क्लूसिव इंटरव्यू चर्चित रहे हैं।

प्रशांत शर्मा न्यूज इंडिया में शुरू से जुड़े रहे हैं पूर्व में दिल्ली ब्यूरो चीफ व हेड ऑफ स्पेशल अफेयर्स का दायित्व भी संभाल चुके है। प्रशांत शर्मा पूर्व में विभिन्न मीडिया संस्थानों (जी न्यूज, एएनआई, XYZ न्यूज एजेंसी, फर्स्ट इंडिया, हिंदी खबर, सुदर्शन टीवी व दैनिक राष्ट्रदूत आदि) में अलग-अलग दायित्वों को जिम्मेदारी के साथ पूरा कर चुके हैं।

प्रशांत शर्मा को तिमोर लेस्ते देश के उप प्रधानमंत्री, राजस्थान सरकार, हरियाणा राज्यपाल, केंद्रीय मंत्रियों सहित विभिन्न दूतावासों व संस्थाओं से 100 से ज्यादा अवॉर्ड भी मिल चुके है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!