July 5, 2025 11:54 pm

Home » टीवी » विस्तार न्यूज़ चैनल के नेतृत्व में पदोन्नति: नई भूमिकाओं में एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी और ग्रुप एडिटर ब्रजेश राजपूत,सीईओ सिमरदीप सिंह ने किया ऐलान

विस्तार न्यूज़ चैनल के नेतृत्व में पदोन्नति: नई भूमिकाओं में एडिटर इन चीफ ज्ञानेंद्र तिवारी और ग्रुप एडिटर ब्रजेश राजपूत,सीईओ सिमरदीप सिंह ने किया ऐलान

49 Views

विस्तार ग्रुप ने अपना एक साल का सफ़र पूरा कर लिया है. संघर्ष और उतार-चढ़ाव के बीच इस चैनल ने मध्य प्रदेश/ छत्तीसगढ़ में अपना अलग मुक़ाम हासिल किया है। चैनल के एक साल पूरे होने के मौक़े पर नेतृत्व स्तर पर दो प्रमोशन हुए हैं।

समूह में ज्ञानेंद्र तिवारी को एडिटर-इन-चीफ और ब्रजेश राजपूत को ग्रुप एडिटर नियुक्त किया गया है। पहले ब्रजेश राजपूत बतौर एडिटर-इन-चीफ और ज्ञानेंद्र तिवारी एग्जिक्यूटिव एडिटर की ज़िम्मेदारी निभा रहे थे।

विस्तार ग्रुप के सीईओ सिमरदीप सिंह ने इस प्रमोशन का ऐलान किया। उन्होंने अपने संबोधन में तिवारी और राजपूत के लिए कहा, “ब्रजेश राजपूत और ज्ञानेंद्र तिवारी ने न सिर्फ़ विस्तार न्यूज़ की बुनियाद को मज़बूती दी, बल्कि हमारी उड़ान को नई दिशा दी। यह पदोन्नति उनके समर्पण, विनम्रता और दूरदर्शिता का सम्मान है।”

विस्तार ग्रुप की टीम ने इस घोषणा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया और दोनों के नेतृत्व के योगदान की सराहना की।

Media4samachar की तरफ से आप दोनों को बहुत बहुत बधाई ढेरो शुभकामनाए

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!