Home » टीवी » सच बेधड़क न्यूज चैनल के चेयरमैन पं विनायक शर्मा जी महाराज का गलत खबरों के प्रसारण को लेकर चैनल मालिकों व न्यूज चैनल से अपील

सच बेधड़क न्यूज चैनल के चेयरमैन पं विनायक शर्मा जी महाराज का गलत खबरों के प्रसारण को लेकर चैनल मालिकों व न्यूज चैनल से अपील

62 Views

ऑपरेशन सिंदूर-2 की तैयारी चल रही है। सेना से पहले टीवी न्यूज चैनल्स खड़े हैं। जहां सेना नहीं पहुंच पा रही वहां टीवी चैनल पहुंच चुके हैं। आलम यह है कि सरकार और सेना न्यूज वालों को रोक रही है लेकिन ये लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं हैं। कह रहे हैं कि तुम सब लोग घर जाओ हम लोग पाकिस्तान को तबाह करके दुनियाभर में अपनी खिल्ली उड़वाए बिना नहीं मानेंगे।

Media4samachar से सच बेधड़क चैनल के चेयरमैन पं विनायक शर्मा जी महाराज का बातचीत में कहना हैं की एक मीडिया चैनल का चेयरमैन एवं प्रधान संपादक होने के नाते देश की जनता को विश्वास दिलवाता हूँ की ख़बरों की विश्वसनीयता क़ायम रहेगी एवं अन्य मीडिया चैनलों से भी निवेदन करता हूँ ख़बरों की पुष्टि किए बिना उन्हें प्रसारित ना करें ।
इस समय पर मीडिया
का ज़िम्मेदारीपूर्ण व्यवहार अतिआवश्यक, जनता का विश्वास बनाये रखना हमारी सबसे महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी ।

कुछ दिनों के लिए निजी चैनल,सारे डिजिटल प्लेटफॉर्म आदि बंद कर सिर्फ डीडी और आकाशवाणी से खबरों का प्रसारण करना चाहिए। बहुत गड़बड़ होने लगी है। एकाध हफ्ते में कोई आफत नहीं आने वाली.

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology