Home » टीवी » सच बेधड़क न्यूज चैनल में वेतन न मिलने की खबर से बौखलाए चैनल के चेयरमैन पं.विनायक शर्मा महाराज ने Media4samachar को कहा गलत और फेक

सच बेधड़क न्यूज चैनल में वेतन न मिलने की खबर से बौखलाए चैनल के चेयरमैन पं.विनायक शर्मा महाराज ने Media4samachar को कहा गलत और फेक

74 Views

खबर राजस्थान से प्रसारित सच बेधड़क न्यूज चैनल से हैं यहां चैनल की खबर चलने से बौखलाए चैनल के चेयरमैन व एडिटर इन चीफ पं विनायक शर्मा महाराज ने ऑफिशियल एडिटोरियल ग्रुप लेफ्ट करते हुए Media4samachar संस्थान को कह डाला की टोटल फेक न्यूज चलता हैं यहां मैं अपने अध्यात्म में मस्त हूं मैंने सभी स्टाफ को पूरा वेतन दिया हैं जो भी आरोप लग रहें हैं मेरे ऊपर गलत हैं

मैं भी एक मीडिया हाउस चलता हूँ और देश के 10 राज्यों में अलग अलग regional चैनल्स लॉंच करने वाला हूँ ETv के बाद यह सबसे बड़े लॉंच होंगे और आप लिख रहे हो हमारे आर्थिक संकट है ग़ज़ब मेरे accounts देख लिए company अपनी policies पर चलती है जो लीगल होती है
तुम लोग कितना गलत चलाते हो तुम लोग ख़ुद देखो,जबकि स्टाफ को समय से वेतन दिए जाने से संबंधित डिटेल्स वो नहीं भेज पाए हैं

स्टाफ द्वारा भेजे गए पत्र व आरोप के आधार पर Media4samachar पर वेतन से संबंधित खबर को पब्लिश किया गया था और लीगल प्वाइंट के आधार पर दोनों पक्ष व विपक्ष को Media4samachar ने प्रकाशित किया हैं

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology