July 6, 2025 2:48 am

Home » टीवी » ज़ी एंटरटेनमेंट में पुनित गोयनका की पत्नी और बेटे ने खरीदी 0.18% हिस्सेदारी, 20 करोड़ रुपये का निवेश

ज़ी एंटरटेनमेंट में पुनित गोयनका की पत्नी और बेटे ने खरीदी 0.18% हिस्सेदारी, 20 करोड़ रुपये का निवेश

52 Views

ज़ी एंटरटेनमेंट के सीईओ पुनित गोयनका के परिवार ने कंपनी में 0.18% हिस्सेदारी लगभग 20 करोड़ रुपये में खरीदी है। यह जानकारी स्टॉकएज (StockEdge) पर उपलब्ध आंकड़ों से सामने आई है।

पुनित गोयनका की पत्नी श्रेयसी गोयनका ने 8,39,490 शेयर खरीदे, जिनकी कीमत करीब 9.99 करोड़ रुपये (0.09% हिस्सेदारी) रही। वहीं, उनके बेटे उदयन गोयनका ने 8,40,020 शेयर लगभग समान राशि में खरीदे, जिससे उन्हें भी 0.09% हिस्सेदारी मिली। यह खरीदारी 12 मई 2025 को की गई। इसके बाद परिवार की कुल हिस्सेदारी अब 0.46% हो गई है।

इससे पहले मार्च 2025 में श्रेयसी ने 13,83,500 शेयर खरीदे थे, जिनकी कीमत 13.46 करोड़ रुपये थी (0.14% हिस्सेदारी), जबकि उदयन ने 14,15,450 शेयर लगभग इतनी ही राशि में खरीदे थे (0.15% हिस्सेदारी)। इन लेनदेन से पहले गोयनका परिवार के पास ज़ी एंटरटेनमेंट में 4% हिस्सेदारी थी।

12 मई को हुई ताज़ा खरीदारी के बाद मंगलवार को ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 5.12% की तेजी आई और शेयर 123.15 रुपये पर बंद हुआ। पिछले तीन महीनों में यह स्टॉक 23.2% चढ़ा है, हालांकि बीते तीन वर्षों में इसमें 49% की गिरावट आई है।

ट्रेंडलाइन (Trendlyne) के अनुसार, ज़ी एंटरटेनमेंट का औसत टारगेट प्राइस 144 रुपये है, जो मौजूदा स्तर से लगभग 17% की संभावित बढ़त को दर्शाता है। इस स्टॉक को कवर करने वाले 19 विश्लेषकों में से अधिकांश ने इसे ‘खरीदने’ (Buy) की रेटिंग दी है।

तकनीकी विश्लेषण की दृष्टि से स्थिति

RSI (Relative Strength Index) फिलहाल 67.2 पर है, जो तटस्थ गति (neutral momentum) को दर्शाता है। MACD 1.8 पर है और यह अपने सिग्नल व सेंटर लाइन से ऊपर है, जो तेजी के संकेत देता है।

ज़ी एंटरटेनमेंट का स्टॉक वर्तमान में अपने 10-दिन, 20-दिन, 30-दिन, 50-दिन, 100-दिन, 150-दिन और 200-दिन के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो तकनीकी रूप से इसे मजबूत स्थिति में दिखाता है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!