‘टीवी टुडे नेटवर्क’ (TVTN) में न्यूज डायरेक्टर व ‘बिजनेस टुडे’ के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पद से हाल ही में इस्तीफा देने के बाद राहुल कंवल की नई पारी को लेकर लगाए जा रहे तमाम कयासों पर अब विराम लग गया है। वह अब एनडीटीवी जॉइन करने जा रहे हैं।
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 25 अप्रैल 2025 को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि राहुल कंवल को NDTV का चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और एडिटर-इन-चीफ नियुक्त किया जाएगा। यह नियुक्ति 16 जून 2025 से प्रभावी होगी, लेकिन अंतिम मंजूरी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मिलनी अभी बाकी है।
बता दें कि NDTV ने सेबी के नियमों के तहत यह जानकारी शेयर बाजार को दी है।
राहुल कंवल ने अपने कार्यकाल में इंडिया टुडे ग्रुप की न्यूज गैदरिंग और ऑपरेशंस को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। वह इंडिया टुडे के प्रमुख प्राइमटाइम शो ‘न्यूजट्रैक’ का चेहरा रहे और उनका वीकेंड इंटरव्यू शो ‘जब वी मेट’ भी बेहद लोकप्रिय रहा।
NDTV में उनके आगमन को चैनल के भविष्य के लिए एक बड़ी रणनीतिक दिशा के रूप में देखा जा रहा है।
05 अप्रैल को ‘मीडिया4समाचार’ ने सूत्रों के हवाले से सबसे पहले यह खबर दी थी कि राहुल कंवल NDTV से जुड़ सकते हैं। अब इस खबर पर आधिकारिक मुहर लग चुकी है।
