July 6, 2025 5:30 pm

Home » आवाजाही » नोएडा से प्रसारित Tv 27 न्यूज चैनल में नए रेजिडेंट एडिटर (यूपी) की एंट्री,राहुल मिश्रा को मिली जिम्मेदारी

नोएडा से प्रसारित Tv 27 न्यूज चैनल में नए रेजिडेंट एडिटर (यूपी) की एंट्री,राहुल मिश्रा को मिली जिम्मेदारी

159 Views

खबर लखनऊ मीडिया से हैं यहां पत्रकार राहुल मिश्रा को TV 27 न्यूज चैनल ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए (रेजिडेंट एडिटर-यूपी) नियुक्त किया हैं इसके साथ एडिटोरियल की जिम्मेदारी भी देखेंगे

Tv 27 न्यूज चैनल का प्रसारण टाटा स्काई सहित कई डीटीएच प्लेटफार्म पर हो रहा हैं

राहुल इसके पहले राजस्थान से प्रसारित सच बेधड़क नेशनल न्यूज चैनल में बतौर (एडिटर) कार्यरत रहें हैं
फिर Anb National,Har Khabar, Aryan Tv, FM News,Public First,Mkn National चैनलों में महत्पूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं

हाल ही में लास्ट वीक में इंडिया अहेड न्यूज चैनल में (रेजिडेंट एडिटर-यूपी) से इस्तीफा दिया हैं

रेवेन्यू जनरेट करने व टीम बनाने में राहुल मिश्रा माहिर माने जाते हैं,इसके साथ ही मीडिया इंडस्ट्री व पॉलिटिकल में अच्छी पकड़ हैं

मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले राहुल मिश्रा ने लखनऊ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट किया है। इसके अलावा उन्होंने MBA व LLB (लॉ) किया हुआ हैं

उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन गवर्मेंट यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!