81 Views
बड़ी खबर राजस्थान मीडिया में सच बेधड़क न्यूज चैनल से हैं यहां चैनल हेड व डिजिटल दोनों की जिम्मेदारी संभाल रहें रवि कुमार मीणा ने संस्थान से आज इस्तीफा दे दिया हैं
Media4samachar से कॉल पर हुई वार्ता पर रवि प्रकाश ने अपने इस्तीफे की पुष्टि किया हैं
अब वो गूगल न्यूज में बतौर प्रोडक्ट एक्सपर्ट व डिजिटल न्यूज की जिम्मेदारी संभालेंगे
रवि प्रकाश सच बेधड़क न्यूज चैनल में काफी लंबे समय से कार्यरत रहें हैं इस दौरान उन्होंने संस्थान पर डिजिटल से लेकर टीवी को काफी आगे तक बढ़ाने में सहयोग दिया हैं इसके लिए कई बार चैनल के चेयरमैन विनायक शर्मा द्वारा रवि प्रकाश को सम्मानित भी किया जा चुका हैं
