लखनऊ से संचालित प्रतिष्ठित डिजिटल न्यूज चैनल NEWS7HINDI के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से लगातार साजिश हो रही है। जहाँ कुछ दिन पहले चैनल के INSTAGRAM पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर दिए गए, इसके बाद चैनल का सोशल मीडिया अकाउंट X को गलत पोस्ट डालकर सस्पेंड करवा दिया गया और अब चैनल के YOUTUBE को भी बंद कराने की साजिश हो रही है। इसके लिए बाकायदा AI और टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग किया जा रहा है। क्या कुछ किया गया है इसका ब्यौरा लखनऊ की साइबर सेल को दिए गए शिकायती पत्र में लिखा गया है।
सेवा में,
श्रीमान
थाना प्रभारी साइबर सेल
गोमती नगर
लखनऊ
विषय – AI एवं टेक्निकल दुरुपयोग कर प्रतिष्ठित डिजिटल चैनल को बंद कराने की आपराधिक साजिश के सम्बन्ध में।
महोदय,
निवेदन यह है की प्रार्थी अनूप कुमार दुबे पुत्र श्री राम सहाय दुबे निवासी 3 फ्लोर बंसल काम्प्लेक्स, लेखराज, लखनऊ एक प्रतिष्ठित डिजिटल न्यूज़ चैनल जिसका नाम NEWS7HINDI है का संचालन करता है और इसके माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को आम जनता तक पहुँचाने का कार्य किया जाता है। लेकिन विगत कुछ दिनों से लगातार चैनल को बदनाम कर बंद कराने की साजिश हो रही है। इसके चलते पहले तो सोशल मीडिया एकाउंट X को बंद कराया गया उसके बाद चैनल के इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक वीडियो भी अपलोड किये गए। अब चैनल की खबर को साजिश के तहत AI और टेक्नॉलजी का गलत इस्तेमाल के माध्यम से NEWS7HINDI द्वारा बनाये गए और YOUTUBE पर UPLOAD किये गए वीडियो को बनाकर उसे दूसरे चैनल NEWS1 HINDI पर डालकर STRIKE मारी गई है। जबकि वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है की NEWS7HINDI की एंकर की आवाज और बोलने के तरीके को AI MODULATION से पुरुष की आवाज में बदला गया है। साथ ही NEWS7HINDI के LOGO को NEWS1 HINDI के LOGO के पीछे छुपाने की नाकाम कोशिश की गई है। जो की वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है। आपको बताना चाहते हैं की टेक्नॉलजी का दुरुपयोग करने वाले ऐसे अपराधियों के इस कृत्य से अगर चैनल को नुकसान पहुंचता है तो संस्था में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
अतः आपसे निवेदन है की उक्त कृत्य पर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
धन्यवाद।
