Republic Bharat: बड़ी ख़बर नेशनल न्यूज़ चैनल रिपब्लिक भारत(Republic Bharat) से आ रही है। चैनल की तेज तर्रार एंकर श्वेता त्रिपाठी(Shweta Tripathi) ने करीब 7 साल की लंबी पारी के बाद आखिरकार चैनल से विदाई ले ली। श्वेता ने एक महीने पहले ही चैनल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था और वो नोटिस पीरियड पर थीं। श्वेता यहां रात 8 बजे का प्राइम टाइम शो- अंदर की ख़बर के साथ-साथ वीकेंड प्रोग्राम- जिन्हें नाज़ है हिंद पर शो भी होस्ट करती थीं। इसके अलावा डिजिटल के लिए भी श्वेता एंकर किया करती थीं।
श्वेता त्रिपाठी ने फील्ड एंकरिंग में भी अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होने चुनाव के साथ कई बड़े इवेंट्स में हिस्सा लिया जिनमें-
2014 लोकसभा इलेक्शन
2015 बिहार विधानसभा चुनाव
2016 में तमिलनाडु, केरल, असम विधानसभा चुनाव
2017 यूपी विधानसभा चुनाव
2019,2014 लोकसभा इलेक्शन प्रमुख हैं। इसके अलावा श्वेता ने जिन स्पेशल इवेंट्स को कवर किया उसमें-
सुशांत सिंह केस
लद्दाख से भारत-चीन गतिरोध
हाथरस, अयोध्या के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इंटरव्यू भी किया।
साल 2008 में लाइव इंडिया(Live India) से करियर की शुरुआत करने वाली श्वेता त्रिपाठी ने 2009 में फोकस न्यूज़(Focus News) चैनल ज्वाइन कर लिया। 2010 में श्वेता बतौर एंकर ज़ी हिंदुस्तान(Zee Hindustan) से जुड़ गईं और यहां 8 साल तक स्टूडियो से लेकर ग्राउंड रिपोर्टिंग तक की जिम्मेदारी निभाई। 2019 में श्वेता अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक भारत(Republic Bharat) का हिस्सा बनीं। ख़बर है कि श्वेता त्रिपाठी जल्द ही एक बड़े चैनल का हिस्सा बनने जा रही हैं।
