July 6, 2025 3:26 am

Home » जॉब » रिपब्लिक टीवी और टीवी9 नेटवर्क में योग्य एवं अनुभवी पत्रकारों के लिए वैकेंसी

रिपब्लिक टीवी और टीवी9 नेटवर्क में योग्य एवं अनुभवी पत्रकारों के लिए वैकेंसी

141 Views

देश के प्रमुख न्यूज़ चैनल रिपब्लिक टीवी और टीवी9 नेटवर्क ने योग्य एवं अनुभवी पत्रकारों के लिए नई वैकेंसी निकाली है। रिपब्लिक टीवी ने सीनियर रिपोर्टर – डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक अफेयर्स पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जबकि टीवी9 नेटवर्क की डिजिटल विंग न्यूज9 लाइव डॉट कॉम ने कंट्रीब्यूटर्स की तलाश शुरू की है।

रिपब्लिक टीवी की वैकेंसी

रिपब्लिक टीवी में रक्षा और रणनीतिक मामलों पर रिपोर्टिंग करने के इच्छुक पत्रकारों के लिए सुनहरा अवसर है। इस पद के लिए आवेदकों को अपने बायोडाटा keerti.dubey@republicworld.com पर भेजना होगा। इच्छुक उम्मीदवारों को डिफेंस, जियोपॉलिटिक्स और स्ट्रैटेजिक इशूज़ की गहरी समझ होनी चाहिए।

टीवी9 नेटवर्क में भर्ती

टीवी9 की डिजिटल वेबसाइट News9live.com उन लेखकों और विशेषज्ञों को आमंत्रित कर रही है जो ह्यूमैनिटीज़, सोशल साइंसेज़, इकनॉमिक्स या लॉ जैसे क्षेत्रों से आते हैं। इसके लिए दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले इच्छुक लोग vijeta.tuteja@tv9.com पर ईमेल कर सकते हैं। चैनल इन विचारशील लेखकों को उनके योगदान के लिए भुगतान भी करेगा और देशभर में उन्हें व्यापक मंच देने का वादा करता है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!