Home » आवाजाही » ‘भारत एक्सप्रेस’ चैनल से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार मिहिर रंजन,मैनेजिंग एडिटर की मिली जिम्मेदारी

‘भारत एक्सप्रेस’ चैनल से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार मिहिर रंजन,मैनेजिंग एडिटर की मिली जिम्मेदारी

86 Views

वरिष्ठ पत्रकार मिहिर रंजन ने ‘भारत एक्सप्रेस’ के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने चैनल में मैनेजिंग एडिटर के पद पर जॉइन किया है। इस भूमिका में वह ‘भारत एक्सप्रेस’ की संपादकीय रणनीति और आउटपुट संचालन का नेतृत्व करेंगे।

मिहिर रंजन इससे पहले ‘इंडिया डेली लाइव’ से जुड़े थे, जहां उन्होंने बतौर मैनेजिंग एडिटर डिजिटल प्रॉपर्टीज की कमान संभालने के साथ-साथ टीवी चैनल के लिए भी कंसल्टिंग एडिटर की भूमिका निभाई थी। मीडिया में उनकी यह नई शुरुआत ‘भारत एक्सप्रेस’ के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

इससे पहले मिहिर ‘एबीपी न्यूज’ का हिस्सा थे, जहां उन्होंने एसोसिएट वाइस प्रेजिडेंट और आउटपुट हेड के तौर पर कार्य किया। एबीपी न्यूज से इस्तीफे के बाद वे IIM इंदौर से डिजिटल मीडिया में एक कोर्स करने के लिए कुछ समय के लिए मीडिया से अलग हो गए थे।

मीडिया जगत में दो दशक से ज्यादा का अनुभव रखने वाले मिहिर रंजन ने रिपब्लिक भारत, टीवी टुडे नेटवर्क और यूएनआई जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं। टीवी टुडे में उन्होंने करीब 13-14 साल तक काम किया और कई प्रमुख कार्यक्रमों की जिम्मेदारी संभाली। वहीं, यूएनआई के साथ उन्होंने लखनऊ और दिल्ली, दोनों जगहों पर रिपोर्टिंग और डेस्क की भूमिका निभाई।

बिहार से ताल्लुक रखने वाले मिहिर रंजन ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और IIMC से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। उन्होंने डिफेंस करेसपॉन्डेंट का विशेष कोर्स भी किया है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology