July 6, 2025 12:56 am

Home » आवाजाही » नोएडा से रिलॉन्च हुए न्यूज इंडिया चैनल में ऋषभ भारद्वाज की एंट्री,मिली ये जिम्मेदारी

नोएडा से रिलॉन्च हुए न्यूज इंडिया चैनल में ऋषभ भारद्वाज की एंट्री,मिली ये जिम्मेदारी

124 Views

गाजियाबाद: वरिष्ठ पत्रकार ऋषभ भारद्वाज को न्यूज इंडिया 24×7 चैनल ने गाजियाबाद का संवाददाता नियुक्त किया है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में 15 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ, ऋषभ भारद्वाज ने अपनी नई जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए इसे एक नई चुनौती के रूप में देखा है।


ऋषभ भारद्वाज ने अपने करियर की शुरुआत से लेकर अब तक कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं।
इनमें न्यूज वन , एशियन न्यूज, फोकस टीवी, सूर्या समाचार, एनसीआर न्यूज पेपर, एनपीटी न्यूज पेपर, रफ्तार मीडिया चैनल और जी मीडिया के पिंज न्यूज जैसे संस्थान शामिल हैं। विशेष रूप से, उन्होंने पिछले 9 वर्षों तक न्यूज 1 इंडिया चैनल में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कीं।
न्यूज इंडिया 24×7 के साथ नई पारी शुरू करते हुए ऋषभ भारद्वाज ने कहा, “पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज की आवाज को बुलंद करने का माध्यम है। मैं गाजियाबाद की जनता की समस्याओं और मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

न्यूज इंडिया 24×7 चैनल के इस निर्णय से गाजियाबाद में पत्रकारिता को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

ऋषभ भारद्वाज के अनुभव और समर्पण को देखते हुए चैनल को क्षेत्र में बेहतर कवरेज और विश्वसनीयता की उम्मीद है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!